रामपुर, दिसम्बर 24 -- दहेज में कार और दस लाख रुपये की मांग पूरी नहीं करने पर शादी से इनकार दिया। शादी का दबाव बनावाने या पुलिस में शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी दी। किसान ने रिश्ते में पांच लाख रुपये खर्च किए थे। मामले में छह लोगों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। आरोपियों में मंगेतर के अलावा मुरादाबाद व रामपुर के लोग शामिल हैं। कार्रवाई के बाद पुलिस ने प्रकरण की जांच शुरू कर दी है। मामला डिडौली कोतवाली क्षेत्र के एक गांव से जुड़ा है। यहां पर एक किसान का परिवार रहता है। उन्होंने अपनी बेटी की शादी मुरादाबाद जिले के मझौला थाना क्षेत्र के गांव खुशहालपुर में रहने वाले रविंद्र के साथ तय की थी। रिश्ते में सोने-चांदी के आभूषण दिए थे। मेहमानदारी में पांच लाख रुपये खर्च हुए थे। शादी तय होते में कोई भी मांग नहीं की गई लेकिन आरोप है कि बाद ...