हापुड़, नवम्बर 23 -- दहेज में दस लाख रुपये और कार की मांग पूरी न होने पर विवाहिता को प्रताड़ित कर घर से निकाल दिया। आरोप है कि तलाक देने के लिए दवाब बनाया गया और मांग पूरी न होने पर जान से मारने की धमकी दी। एसपी के आदेश पर पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। थाना हापुड़ नगर क्षेत्र के मोहल्ला केशव नगर निवासी शिखा शर्मा ने पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र देते हुए बताया कि पीड़िता की शादी 19 फरवरी 2022 को देवलोक कालोनी निवासी विनय शर्मा के साथ हुई थी। शादी में पीड़िता के पिता ने काक्ररी सामान, कपड़े, सोने चांदी के जेवरात, फर्नीचर इलैक्ट्रनिक सामान इत्यादि स्त्रीधन के रूप में व खाने खर्च में अपनी सामर्थ से अधिक करीब 25 लाख रुपये खर्च किये थे। परन्तु पीड़िता का पति पति विनय शर्मा , ससुर रूपचन्द शर्मा , सास श...