अलीगढ़, नवम्बर 23 -- दहेज में कार और आभूषण की मांग पर विवाहिता से मारपीट जट्टारी, संवाददाता। टप्पल क्षेत्र के लालगढ़ी निवासी पीड़िता खुशबू पत्नी अनिल ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसकी शादी 1 दिसंबर 2020 को अनिल कुमार पुत्र महेंद्र सिंह निवासी लालगढ़ी से हुई थी। शादी में लाखों रुपये के उपहार और दहेज दिया था। खुशबू का आरोप है कि शादी के बाद से ही ससुरालीजन दहेज से असंतुष्ट थे। ये सभी सोने-चांदी के आभूषण और एक चारपहिया वाहन की मांग को लेकर प्रताड़ित करते रहे। परिवारजन ने कई बार समझाने की कोशिश की, लेकिन आरोपियों का रवैया नहीं बदला। पीड़िता के अनुसार, 20 नवंबर की शाम करीब 7-8 बजे आरोपियों ने उसके साथ गाली-गलौज और मारपीट की। अगले दिन सुबह फिर से लात-घूंसों, डंडों और बेल्ट से प्रहार किए, जिससे उसे मुंह, आंख, पैर, कान और पसली में गंभीर चोट...