रुद्रपुर, सितम्बर 22 -- रुद्रपुर, संवाददाता। दहेज में कार और पैसे नहीं देने पर घर से निकालने और मारपीट का मामला सामने आया है। थाने और पुलिस कार्यालय के चक्कर काटने के बाद भी जब सुनवाई नहीं हुई तो महिला ने कोर्ट की शरण ली। ट्रांजिट कैंप थाना पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। शिवनगर थाना ट्रांजिट कैम्प निवासी एक महिला ने बताया कि उसकी शादी आदर्श पाल पुत्र राजेश पाल निवासी नई बस्ती पुरानी वर्कशॉप माधव नाड़ी बरेली के साथ हुई थी। शादी में मायके पक्ष ने करीब 10 लाख रुपये के सामान, आभूषण और बाइक आदि दिए थे, लेकिन इसके बावजूद पति आदर्श पाल, ससुर राजेश पाल, सास कमला सहित अन्य परिजनों ने कम दहेज लाने का ताना देकर लगातार प्रताड़ित किया। पीड़िता का कहना है कि उससे डिजायर कार और दो लाख रुपये की मांग की गई। मांग पूरी नहीं करने पर उसके स...