हाथरस, अक्टूबर 27 -- दहेज में एक लाख रुपये व कार की मांग पूरी न होने पर विवाहिता को मारपीट कर घर से निकाला: आगरा के ध्यानार्थ - कोतवाली चंदपा क्षेत्र के गांव बिसाना निवासी व्यक्ति ने आगरा निवासी अपनी बहन की ससुराल के लोगों पर लगाया आरोप - शिकायत के आधार पर दहेज उत्पीड़न व शारीरिक उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुटी हाथरस, संवाददाता। दहेज में एक लाख रुपये व कार की मांग पूरी न होने पर विवाहिता को मारपीट कर घर से निकालने का आरोप है। दहेज व शारीरिक उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुटी है। कोतवाली चंदपा क्षेत्र के गांव गंभीर पट्टी बिसाना निवासी पवन कुमार ने अपनी बहन प्रीती की शादी 30 अप्रैल 2025 को महेश पुत्र मोतीलाल निवासी मीरा बिहार उखर्रा आगरा के साथ की थी। आरोप है कि शादी के एक माह बाद ही पति, सास, देव...