मुरादाबाद, अगस्त 17 -- मुरादाबाद। दहेज में प्लाट खरीदने के लिए आठ लाख रुपये न मिलने पर ससुरालियों ने विवाहिता को प्रताड़ित किया। उसे कई-कई दिन तक भूखा रखा। इतना ही नहीं पति और ससुरालियों ने मारपीट कर उसे मासूम बच्चे समेत घर से निकाल दिया। शिकायत पर पुलिस ने पति समेत छह ससुरालियों पर केस दर्ज किया है। कोतवाली क्षेत्र निवासी कोठीवाल नगर निवासी महिला कत्याल पुत्र अजय कत्याल की शादी 8 अक्तूबर 2019 को उत्तराखंड के ऊधमसिंह नगर के न्यू करतारपुर रोड गदरपुर निवासी गौरव मुंजाल के साथ हुई थी। महिमा ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर बताया कि शादी के बाद से पति और ससुराल वाले कम दहेज को लेकर ताना मारने लगे। आरोप लगाया कि जब भी पति और ससुराल वाले बाहर जाते तो उसे कमरे में बंद करके जाते थे। पूरा-पूरा दिन भूखा प्यासा करते थे। आरोप लगया कि 17 जून 2024 को रात...