नई दिल्ली, अगस्त 5 -- यूपी की राजधानी लखनऊ में दहेज में आईफोन न मिलने पर पर विवाहिता को गर्म कैंची से दागा। इसके बाद चप्पल और तार से पिटाई की। पिटाई के निशान शरीर अभी भी हैं। यहीं नही सुसरालियों ने पिटाई के बाद मायके भेज दिया। यह आरोप पीड़िता ने लगाया गया है। पीड़ित ने महिला ने अपने पति समेत पांच लोगों के खिलाफ बीबीडी कोतवाली में दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज कराया है। एफआईआर के बाद पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल कर रही है। बाराबंकी के देवा शरीफ निवासी परवीन के मुताबिक दो वर्ष पहले उसका निकाह बीबीडी चंदियामऊ के अरमान के साथ हुआ था। परवीन ने मुकदमा दर्ज कराया कि निकाह में उनके पिता ने अपनी हैसियत के अनुसार खर्च किया था। निकाह के कुछ समय बाद पति अरमान और ससुराल वाले दहेज में आईफोन व जेवर लाने की मांग करने लगे। मांग पूरी न होने पर सुसराल वालों...