बांका, मई 7 -- रजौन(बांका)। निज संवाददाता पिछले वर्ष की तरह एक बार फिर रजौन प्रखंड का सोहानी गांव सोमवार को दहेज मुक्त सामूहिक विवाह का गवाह बना। सोमवार को सामूहिक विवाह कार्यक्रम में बिहार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार सहित कई हस्तियां भी शामिल होकर वर-बधू को आशीर्वाद दिया। कन्हैया मंडली व हरित रजौन के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित सामूहिक विवाह में आर्थिक रूप से कमजोर, गरीब मजदूर परिवार के कुल 11 जोड़े अपने माता-पिता द्वारा चुने गए जीवन साथी के साथ वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच अग्नि को साक्षी मानकर सात फेरे लेकर एक दूजे के हो गए। इसके पूर्व पुनसिया बाजार से गाजे-बाजे के साथ बारात भी निकली। सारा ग्रुप ऑफ हॉस्पिटल के संस्थापक चिकित्सक डॉ हर्षवर्धन ने हरी झंडी दिखाकर बारात को रवाना किया। बारात सोहानी गांव पहुंचते ही बारातियों का भव्य स्वा...