कटिहार, फरवरी 24 -- आजमनगर। दहेज उत्पीड़न मामला में न्यायालय के आदेश पर थाना क्षेत्र के अमर सिंह पुर पंचायत के राघोल झौआ दरियापुर गांव में आजमनगर पुलिस के द्वारा कुर्की जब्ती की कार्रवाई की गई। बहुत दिनों से लगातार न्यायालय के आदेश के बावजूद दहेज उत्पीड़न मामले के आरोपी राजकुमार राय न्यायालय में उपस्थिति दर्ज नहीं हो रहे थे। साथ ही लगातार घर छोड़कर फरार रहते हैं ऐसा ग्रामीणों का कहना है। थानाध्यक्ष कुंदन कुमार सिंह के नेतृत्व में आजमनगर थाने के दर्जनों पुलिसकर्मी के द्वारा राजकुमार राय के घर की कुर्की जपती की कार्रवाई की गई। थानाध्यक्ष कुंदन कुमार सिंह ने बताया कि न्यायालय के आदेश पर कुर्की जब्ती की कार्रवाई पूरी की गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...