बदायूं, दिसम्बर 6 -- बदायूं। शादी तय होने के बाद गोद, टीका जैसी सभी रस्में पूरी होने के बावजूद वर पक्ष ने अतिरिक्त दहेज की मांग पूरी न होने पर विवाह से इनकार कर दिया। कन्या पक्ष ने इसके बाद वर और उसके परिवार के पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर न्याय की मांग की है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मुजरिया थाना क्षेत्र के सिकंदराबाद गांव के रहने वाले अशोक पुत्र अमर सिंह ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उन्होंने अपनी बेटी का रिश्ता अलीगढ़ जनपद के थाना छर्रा क्षेत्र स्थित सलिगमा गांव के रहने वाले अनुज कुमार पुत्र गजेंद्र सिंह के साथ तय किया था। रिश्ता तय होने के बाद दोनों पक्षों के बीच गोद, टीका आदि सभी रस्में पूरी हो चुकी थीं। अशोक का कहना है कि शादी की तैयारियों में अब तक लगभग 2.50 लाख रुपये खर्च किए जा चुके थे और कुल चार लाख ...