बाराबंकी, अगस्त 6 -- हैदरगढ़। कोतवाली क्षेत्र के पेचरुआ गांव निवासी पूजा ने दहेज उत्पीड़न की शिकायत करते हुए थाने में तहरीर दी है। युवती का विवाह दो वर्ष पूर्व लखनऊ के शिवाकांत के साथ हुआ था। पूजा ने आरोप लगाया कि ससुराल वाले रुपये व जेवरात की मांग कर उसे लगातार प्रताड़ित करते रहे। करीब आठ माह पहले उसे मायके भेज दिया गया। रिश्तेदारों के प्रयास से वह ससुराल लौटी लेकिन दो माह पूर्व फिर से मारपीट कर घर से निकाल दिया गया। पुलिस ने पति शिवाकांत, सास और देवर के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...