रुडकी, फरवरी 23 -- थाना क्षेत्र निवासी एक ने पुलिस को तहरीर देकर पति और ससुराल के लोगों पर दहेज नहीं देने पर मारपीट करने और घर से निकालने का आरोप लगाया है। पुलिस ने मामले में पति सहित सात लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। साथ ही मामले की जांच शुरू कर दी है। कार्यवाहक थानाध्यक्ष रविंद्र कुमार का कहना है कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। साथ ही जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...