शामली, नवम्बर 10 -- दहेज की लालच में पति और ससुराल वालों ने महिला को जमकर पीटा और नाबालिग बेटी समेत घर से बेघर कर दिया। पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर 6 लोगो के विरुद्ध मामला पंजीकृत कर कार्रवाई शुरू कर दी है। कांधला निवासी निकिता शर्मा ने पति हेमंत कुमार व ससुरालियों पर दहेज उत्पीड़न, मारपीट व बेदखली का आरोप लगाते हुए महिला थाने में तहरीर दी है। निकिता ने बताया कि 30 नवंबर 2020 को हरिद्वार जिले के लक्सर निवासी हेमंत से उनकी शादी हुई थी। शादी में मायके वालों ने करीब 16 लाख रुपये खर्च कर दहेज व घरेलू सामान दिया था। शादी के बाद से ही ससुराल वाले अतिरिक्त दहेज के रूप में एक कार व 5 लाख रुपये की मांग करने लगे। पति हेमंत, ससुर विनोद शर्मा, सास इंद्रा देवी, देवर आर्यन, प्रियंक कुमार व देवरानी किरण भार्गव ने निकिता को शारीरिक व मानसिक यातनाएं दीं।...