वाराणसी, नवम्बर 24 -- शिवपुर (वाराणसी), संवाद। शादी में दहेज मांगने पर रविवार को दुल्हन ने शादी से ही इनकार कर दिया। यही नहीं पुलिस से शिकायत भी की। सूचना पर पहुंची शिवपुर थाने की पुलिस ने दूल्हे को हिरासत में ले लिया। हालांकि, सोमवार देर रात तक दोनों पक्षों के बीच थाने में पंचायत चलती रही। प्रभारी निरीक्षक वीरेन्द्र सोनकर ने बताया कि दोनों पक्षों में सुलह नहीं हुआ तो पीड़िता की तहरीर पर कार्रवाई होगी। पुलिस ने बताया कि बसही स्थित एक लॉन में बसही की रहने वाली युवती की रविवार को शादी थी। भदोही के सुरियावा से बारात आई थी। जयमाल की तैयारी थी। इस बीच लड़के वालों ने अतिरिक्त दहेज की मांग की। मांग पूरी होने पर ही जयमाल की रस्म करने की बात कही। इस पर हंगामा शुरू हो गया। इस बीच दुल्हन ने शादी करने से मना कर दिया तो दोनों पक्षों में कहासुनी और धक्का...