मुजफ्फर नगर, मई 21 -- दहेज के लिए मारपीट कर घर से निकाली गई दो विवाहिता के मामले में दी गई तहरीर पर पुलिस ने 15 लोगों पर केस दर्ज किया है। केस दर्ज के बाद पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। मोहल्ला इस्लामनगर निवासी आबिद ने बताया की उसकी लडकी उजमा की शादी करीब ढाई साल पहले जानसठ थाना क्षेत्र के तिसंग गांव निवासी रिजवान के साथ हुई थी। आरोप है कि पिछले दिनों से ससुराल वाले दहेज में दो लाख रूपये की मांग कर रहे थे। न देने पर बेटी को परेशान किया जाने लगा। विवाहिता ने ससुरालियों पर सिर के बाल काटने का आरोप भी लगाया। लगातार मिल रही धमकी के बाद पीडिता की दी गई तहरीर पर पुलिस ने पति रिजवान समेत नौ लोगों पर जिसमे ससुर नौशाद, सास संजिदा,दो नंनद,जेठ सलीम,सरफराज, जेठानी, जिशान चाचा का लडका शामिल है। इसके अलावा मोहल्ला सराफान निवासी निशा ने बताया ...