संभल, जुलाई 7 -- कोतवाली के गणेश कालोनी निवासी एक युवक ने पुत्री की शादी में दहेज मांगने के आरोप में कोतवाली में सात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। कोतवाली के गणेश कालोनी मेला ग्राउंड निवासी केसरी पुत्र हरप्रसाद ने बताया कि वह और उसकी पत्नी दिव्यांग है। केसरी ने अपनी पुत्री नेहा की शादी बरेली के थाना आंवला के गांव मनोनाधाम निवासी राजू से तय की थी। शादी तय करते समय राजू के माता पिता ने बिना दान दहेज के शादी करने को कहा था। चार जुलाई की शादी को शादी होनी थी। शादी तय होने के बाद राजू व उसके परिजन दहेज की मांग करने लगे। 4 जुलाई को राजू व उसके परिजन सीता रोड स्थित एक धर्मशाला पर शादी के लिए आ गए। शादी में हैसियत के अनुसार काफी दान दहेज दिया, लेकिन राजू के परिजन खुश नहीं थे। वह बुलेट व दो लाख रूपये की मा...