सिद्धार्थ, अप्रैल 17 -- भवानीगंज, हिन्दुस्तान संवाद। भवानीगंज थाना क्षेत्र के सागररौजा निवासिनी एक महिला ने थानाध्यक्ष भवानीगंज को दिए शिकायती प्रार्थना पत्र में ससुराल पक्ष पक्ष पर दहेज के लिए उत्पीड़न का आरोप लगाया है। साथ ही तीन तलाक का शब्द उपयोग करने का भी आरोप लगाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पीड़िता ने पुलिस को बताया है कि उसकी शादी करीब चार वर्ष पूर्व जनपद गोंडा के खोडारे थाना क्षेत्र के महुआ खास निवासी एक युवक के साथ मुस्लिम रीति रिवाज से संपन्न हुई थी। उसके पिता ने अपने हैसियत के हिसाब से दान दहेज दिया था। शादी के करीब एक महीने बाद से ही सास एवं पति सहित घर के अन्य सदस्य दो लाख रुपये नगद व एक बुलेट बाइक के लिए प्रताड़ित करने लगे। घर के सदस्यों के बहकावे में आकर मेरे पति ने करीब एक सप्ताह पूर्व तीन तलाक देकर मेरे मायके ला...