सिमडेगा, अगस्त 31 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। शौण्डिक सूंड़ी संघ के तत्वावधान में रविवार को टुकुपानी स्थित शौण्डिक भवन में एक दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष अरविंद प्रसाद ने की। मौके पर समाज में बेटियों पर हो रहे अत्याचार, हत्या सहित कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई। कहा गया कि हाल ही में छत्तीसगढ़ के रायपुर में समाज की बेटी दीपाली साहू की निर्मम हत्या कर आत्महत्या का रूप देने की घटना की निंदा की गई तथा भविष्य में ऐसी घटना की पुनरावृत्ति रोकने को लेकर ठोस विचार-विमर्श किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ जिलाध्यक्ष ने स्वागत भाषण से किया। उन्होंने समाजहित में चिंतन करने और कुरीतियों से निपटने की बात कही। झारखंड प्रदेश शौण्डिक समाज के प्रदेश महासचिव योगेंद्र प्रसाद ने दहेज प्रथा के खिलाफ ...