प्रतापगढ़ - कुंडा, नवम्बर 19 -- कुंडा, संवाददाता। नंदन महाविद्यालय चतुरगढ़ बिसहिया में मंगलवार को राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयं सेवी छात्र-छात्राओं ने दहेज प्रथा और नशे के खिलाफ लड़ाई के लिए जागरुकता अभियान चलाया। कॉलेज के प्राचार्य डॉ.तीर्थमणि त्रिपाठी ने कहा कि मुख्य उद्देश्य युवाओं को दहेज और नशा जैसी भयानक कुरीतियों से बचाने को जागरुक करना, समाज में सकरात्मक बदलाव लाना है। दहेज प्रथा और नशा दोनों समाज के लिए खतरा हैं। स्वयंसेवियों ने रैली निकालकर ग्रामीणों को दहेज मुक्त विवाह करने, नशा मुक्त समाज बनाने को प्रेरित किया। नुक्कड़ नाटक, पोस्टर प्रदर्शनी से लोगों को जागरूक किया। इस मौके पर डॉ. वीरेन्द्र त्रिपाठी, डॉ. मुकेश गुप्ता, डॉ. राकेश यादव, डॉ. कमलेश यादव, डॉ. शैलेन्द्र पाण्डेय, शरद शुक्ला, शिखा ओझा, जितेन्द्र कुमार, राकेश यादव, सारिक हु...