सीवान, दिसम्बर 4 -- रघुनाथपुर, एक संवाददाता। देश के प्रथम राष्ट्रपति भारत रत्न डॉ. राजेंद्र प्रसाद की 141वीं जयंती और सीवान जिले के 53वें स्थापना दिवस पर बुधवार को पूरे जिले में उत्सव जैसा माहौल रहा। गांव से शहर तक प्रभातफेरी निकाली गई और सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए। स्कूलों में सभी बच्चों और शिक्षकों ने मिलकर प्रभातफेरी निकाली। इस दौरान लोगों को दहेज प्रथा, मद्यपान निषेध, बाल विवाह, खुले में शौच से मुक्ति और स्वच्छता के प्रति लोगों के बीच संदेश दिया गया। इस दौरान स्कूलों में देश रत्न के तैल चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया। रघुनाथपुर प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय निखती कला में भी जिला स्थापना दिवस के अवसर पर विभागीय निर्देश के आलोक में प्रभातफेरी निकाली गई। स्कूल में बच्चों और शिक्षकों ने उनके तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर नमन ...