मधेपुरा, मई 25 -- पुरैनी, संवाद सूत्र।थाना क्षेत्र के फूलपुर चंडीस्थान में एक नवविवाहिता की गला दबाकर हत्या करने का मामला सामने आया। मृतका सहरसा जिले के पस्तपार थाना क्षेत्र के जिरवा निवासी योगेन्द्र ऋषिदेव क८ी बेटी पूषो देवी बतायी गयी। मृतका के परिजनों ने ससुराल पक्ष के लोगों पर गला दबाकर हत्या करने का आरोप लगाया है । परिजनों ने आरोप लगाया कि दहेज के कारण उसकी पुत्री की हत्या क८ी गयी है। घटना के बारे में मृतका के परिजनों ने बताया कि एक महीना पूर्व पूषो क८ी शादी मकदमपुर पंचायत के फूलपुर चंडीस्थान गांव के भारत ऋषिदेव के पुत्र जयपान ऋषिदेव से हुई थी। शादी के बाद उसके पति पंजाब कमाने के लिए चले गए। पति के बहकावे पर सास और ससुर पुषो क८ो दहेज के लिए प्रताड़ित करते थे। शनिवार को हत्या से एक घंटा पहले दहेज प्रताड़ना को लेकर बेटी ने फ८ोन किया था। ए...