छपरा, जुलाई 16 -- मढ़ौरा। एक संवाददाता स्थानीय अंवारी में दहेज में मोटरसाइकिल नहीं मिलने पर ससुराल पक्ष के लोगों के द्वारा नवविवाहिता को मारपीट करने व प्रताड़ित करने का मामला सामने आया है। उक्त मामले में पुलिस ने पांच लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। पुलिस ने बताया कि एक साल पहले रजियां खातून की शादी अंवारी निवासी मीर हसन के साथ हुई थी। उक्त मामले में पीड़ित महिला ने बताया कि ससुराल आते ही दहेज स्वरूप मोटरसाइकिल की मांग की जाने लगी और नहीं मिलने पर उनके पति शमसाद मियां ,जुवैदा खातून ,सोनू मियां,गुलाज खातून के द्वारा मारपीट व गाली गलौज करके उसे प्रताड़ित किया जाता है और पति के द्वारा प्रतिदिन मारपीट की जाती है। परसा: शिक्षक हत्या कांड में मुखिया पति को फंसाये जाने पर विरोध परसा, एक संवाददाता। दो दिनों पहले दरियापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बिस...