पाकुड़, मई 13 -- हिरणपुर। दहेज प्रताड़ना केस मामले से जुड़े एक आरोपी को स्थानीय पुलिस ने महेशपुर से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान महेशपुर थाना क्षेत्र के पियारदाहा गांव निवासी शेखावत अंसारी के रूप में हुई है। दरअसल गिरफ्तार आरोपी व्यक्ति (ससुर) सहित पति, सास, भसुर तीन लोगों के खिलाफ हाथकाठी की खेरूल निशा ने दहेज प्रताड़ना का मामला थाना कांड संख्या 20/25 में दर्ज कराया था। इसी को लेकर थाना के एएसआई गोविंद साहा ने गुप्त सूचना के आधार पर आरोपी ससुर को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। जबकि अन्य तीनों आरोपी अब भी पुलिस गिरफ्त से बाहर हैं। पुलिस ने कहा अन्य आरोपियों की भी गिरफ्तारी जल्द की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...