पाकुड़, अगस्त 3 -- हिरणपुर, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र अंतर्गत कमलघाटी की एक महिला ने दहेज प्रताड़ना को लेकर अपने ससुराल वालों के खिलाफ पीसीआर केस दर्ज कराया है। पीड़िता आवेदा खातून ने दर्ज केस में उल्लेख किया है कि गांव के ही अयूब अंसारी ने करीब दो वर्ष पूर्व शादी का प्रलोभन देकर उसके साथ शारीरिक सबंध बनाया था। जिसके बाद काफी प्रयास के बाद परिजनों ने करीब डेढ़ वर्ष पूर्व उसकी अयूब के साथ शादी करा दी। आरोप है कि शादी के बाद से उसके पति, सास, भसुर, गोतनी सभी मिलकर उसे प्रताड़ित करने लगे। साथ ही सभी ने मिलकर मायके से 2 लाख लाने का दबाब बनाने लगे। पीड़िता ने जब इनकार किया तो उसके साथ मारपीट व गाली-गलौच की गई। इतना ही नहीं तलाक देने की धमकी भी दी गई। इस बाबत थाना प्रभारी रंजन कुमार सिंह ने बताया कि परिवादवाद के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस माम...