जमुई, नवम्बर 7 -- जमुई/सिमुलतला। निज संवाददाता दहेज प्रताड़ना को लेकर एक 20 वर्षीय महिला की पीट-पीट कर हत्या करने का मामला प्रकाश में आया है। मामला सिमुलतला थाना क्षेत्र के गादी पियरफेड़ गांव की है। मृतका की पहचान सिमुलतला थाना क्षेत्र के गादी पियरफेड गांव निवासी विद्यानंद पंडित की 20 वर्षीय पत्नी सोनी कुमारी के रूप में हुई है। मृतका के पिता सुरेंद्र पंडित जो झारखंड के देवघर जिले के जसीडीह थाना अंतर्गत गादी जमुआ निवासी ने ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाया है। सिमुलतला थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा और मामले की जांच शुरू कर दी है। मृतका के पिता सुरेंद्र पंडित ने बताया कि उनकी बेटी सोनी कुमारी की शादी 9 मई 2025 को सिमुलतला थाना क्षेत्र के गादी पियरफेड़ गांव निवासी बालेश्वर पंडित के बेटे वि...