लातेहार, अक्टूबर 7 -- बरवाडीह, प्रतिनिधि। बरवाडीह पुलिस ने बिहार के रोहतास में छापामारी कर दहेज प्रताड़ना के फरार आरोपी लक्ष्मण राम को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने गिरफ्तार करने के बाद उक्त आरोपी को लातेहार जेल भेज दिया है। थाना प्रभारी अनूप कुमार ने बताया कि बरवाडीह थाना क्षेत्र की एक महिला ने 2 अक्टूबर 2023 को दहेज के लिए प्रताड़ित करने का मामला उक्त आरोपी के खिलाफ थाना में दर्ज कराया था। थाना क्षेत्र के मंगरा निवासी उक्त आरोपी वर्तमान में बिहार राज्य के जिला रोहतास के ग्राम मुसई में रह रहा था। आरोपी के वहां रहने के बारे में जैसे ही सूचना मिली तो त्वरित कार्रवाई करते हुए हुए उक्त आरोपी को बिहार के रोहतास से गिरफ्तार कर लिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...