किशनगंज, अक्टूबर 7 -- किशनगंज। संवाददाता दहेज की खातिर महिला को प्रताड़ित कर घर से निकाल देने का मामला सामने आया है। मामले में पीड़ित महिला ने रविवार को महिला थाने में प्राथमिकी दर्ज करवाई है। प्राथमिकी दर्ज किए जाने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। दर्ज प्राथमिकी के अनुसार पीड़िता की शादी पांच वर्ष पूर्व पोठिया थाना क्षेत्र के चोलपाड़ा कुसियारी निवासी व्यक्ति के साथ हुई थी। शादी के वक्त पीड़ित महिला के माता पिता ने पांच लाख रुपये का उपहार भी दिया था। इसके बावजूद भी ससुराल वाले दो लाख रुपये और बाइक की मांग कर उसे प्रताड़ित करने लगे थे। मामले को लेकर पंचायती भी की गई थी। दो माह पूर्व महिला का पति पीड़ित महिला को कही घुमाने ले गया था। लौटते वक्त आरोपी पति ने पीड़ित महिला को चलती ट्रेन से धक्का देकर गिराने की भी कोशिश की थी। लेकिन उसकी जान ...