सहारनपुर, दिसम्बर 8 -- रामपुर मनिहारान में विवाहिता के आत्महत्या करने के मामले में पुलिस ने खुलासा करते हुए बताया कि दहेज की मांग को लेकर परेशान किया जाता था। पुलिस ने अरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के अनुसार मृतका के ससुर पुलिस महकमे में उपनिरीक्षक है, जो वर्तमान में बिजनौर में तैनात हैं। एसपी देहात सागर जैन ने पत्रकार वार्ता में बताया कि 30 नवंबर रामपुर मनिहारान में अपनी ससुराल में विवाहिता दीपांशी ने संदिग्ध परिस्थितियों में आत्महत्या कर ली थी। मामले में मृतका के पिता चरण सिंह निवासी सिंहखेड़ा कोतवाली रामपुर मनिहारान ने दहेज की खातिर बेटी की हत्या करने के आरोप में पति विशाल पुत्र राजेंद्र निवासी रामपुर मनिहारान के खिलाफ और परिवार के अन्य सदस्यों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। रविवार को पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर आरोपी पति व...