शाहजहांपुर, अप्रैल 30 -- शाहजहांपुर, संवाददाता। दहेज में अतिरिक्त मांग के लेकर प्रताड़ित की जा रही महिला ने जान देने के इरादे से 150 से अधिक नींद की गोलियां खा लीं, उसकी हालत बिगड़ गई, गंभीर हालत में महिला को मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया है। शाहजहांपुर की चौक कोतवाली क्षेत्र के हुसैनपुरा निवासी महिला को काफी बार अतिरिक्त दहेज के लिए प्रताड़ित किया जा रहा था, उसकी शादी हुसैनपुरा के रहने वाले सार्थक मिश्रा से 3 वर्ष पूर्व हुई थी। शादी के कुछ दिन बीतने के ससुरालवालों ने अतिरिक्त दहेज की मांग की, वहीं मांग पूरी न होने पर महिला को मार पीटकर प्रताड़ित किया जाता रहा। आरोप है कि 18 अप्रैल को विवाद बढ़ने के बाद पति सार्थक व सास प्रभा मिश्र ने पीड़िता को नींद की गोली का डिब्बा देकर कहा कि इसको खाकर मर जा, अपनी शक्ल मत दिखाना। कई बाद प्रताड़ित ह...