अमरोहा, फरवरी 25 -- दहेज की मांग पूरी नहीं कराने पर विवाहिता को ससुराल से निकाल दिया गया। नौगावां सादात थाना क्षेत्र के गांव अपरौला निवासी इमामुद्दीन के बेटे निजामुद्दीन की शादी दो साल पहले नजदीकी गांव खेड़ा निवासी रहम अली की बेटी सहरीन संग हुई थी। आरोप है कि शादी के बाद से ही ससुराल में सहरीन को दहेज के लिए प्रताड़ित किया जा रहा था। ससुराल पक्ष उस पर मायके से बाइक व पांच लाख रुपये दिलवाने का दबाव बना रहा था। विरोध जताने पर मारपीट भी की जाती थी। आरोप है कि बीती 22 फरवरी को ससुराल वालों ने सहरीन के साथ मारपीट कर घर से निकाल दिया। वह मायके में आकर रहने लगी। फैसले की कोशिश नाकाम होने पर सहरीन के पिता रहम अली ने थाना पुलिस को तहरीर दी। प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार ने मामले में पति निजामुद्दीन, सास शन्नो, देवर इसाजुल व राजू, ननद आसमा, चचेरे सस...