अमरोहा, मई 8 -- दहेज की मांग पूरी नहीं कराने पर विवाहिता को घर से निकाल दिया गया। पीड़िता ने मामले में पति समेत तीन लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। अमरोहा देहात थाना क्षेत्र के गांव हाफिजपुर निवासी गुल हसन ने अपनी बेटी सबीना की शादी करीब आठ साल पहले संभल जिले के असमोली थाना क्षेत्र के गांव मनौटा निवासी समीर के साथ की थी। आरोप है कि शादी के बाद से ससुराल में सबीना को दहेज के लिए प्रताड़ित किया जाने लगा। करीब आठ महीने पहले ससुराल वालों ने उसे मारपीट कर घर से निकाल दिया। कई बार दोनों पक्षों के बीच समझौता कराने के लिए पंचायत बैठी लेकिन कोई हल नहीं निकल सका। विवाहिता का आरोप है कि पति तीन तलाक देकर दूसरी शादी करने की धमकी दे रहा है। 24 अप्रैल की दोपहर दो बजे सबीना अपनी भाभी के साथ एक धार्मिक स्थल पर गई थी। आरोप है कि वहां पति, सास और देवर...