हापुड़, दिसम्बर 7 -- नगर के एक व्यापारी नेता ने बेटी के ससुराल पक्ष के लोगों के मारपीट कर दहेज प्रताड़ना और जानलेवा हमले की शिकायत एसपी से की। ससुर पर पुत्री से अवैध संबंध बनाने के प्रयास का आरोप लगाया गया है। पीड़ित व्यापारी नेता ने न्याय ने मिलने पर परिवार सहित मुख्यमंत्री निवास पर आत्मदाह करने की धमकी दी है। वहीं एसपी के आदेश पर थाना हापुड़ देहात पुलिस ने पति समेत छह लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। नगर के एक व्यापारी नेता ने एसपी को प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि उन्होंने अपनी पुत्री का विवाह 28 जूून 2021 को राम नगर स्थित रिजर्ट फार्म में बुलंदशहर निवासी सूर्याश अग्रवाल के साथ की थी। पीड़ित ने अपनी पुत्री की शादी में करीब 4.20 करोड़ रुपये खर्च किए थे। शादी के कुछ समय बाद से ही पुत्री का पति सूर्य...