लखीमपुरखीरी, मार्च 4 -- कस्बा के मोहल्ला शंकरपुर छावनी की विवाहिता ने पुत्री को जन्म देने पर ससुरालियों पर अतिरिक्त दहेज में कार और नगदी देने की मांग कर दी मायके वालों के असमर्थता जताने पर मानसिक और शारीरिक उत्पीड़न देकर मारपीट करने का आरोप लगाया। पुलिस में पीड़िता की शिकायत पर पति समेत 7 लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। विवाहिता उमा राठौर के अनुसार की शादी औरंगाबाद मैगलगंज के श्याम के साथ हुई थी। उसके द्वारा पुत्री को जन्म देने पर पति, सास विमला देवर आशीष और ननद कीर्ति, आरती, सोनी, प्रीति एक राय होकर सुहाग के गहने और कपड़े छीन लिए और पिटाई कर घर से निकाल दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...