अमरोहा, फरवरी 28 -- अमरोहा। मायके से कार दिलाने से इनकार पर विवाहिता को मारपीट कर घर से निकाल दिया गया। पीड़िता ने मामा के घर में शरण ली तो आरोपियों ने वहां आकर भी मारपीट की। अब कोर्ट के आदेश पर मामले में आरोपी पति समेत सात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। अमरोहा देहात थाना क्षेत्र के गांव सिकंदरपुर निवासी स्व. यशपाल सिंह की बेटी रश्मि की शादी नौ फरवरी 2013 को मंडी धनौरा थाना क्षेत्र के गांव पीपली तगा निवासी गिरीराज सिंह के बेटे राहुल तेजा संग हुई थी। आरोप है कि दहेज में दिया गया सामान ससुराल वालों की नजर में नहीं आया व सब मिलकर रश्मि पर मायके से कार दिलाने का दबाव बनाने लगे। ससुराल वाले ताना देते थे कि राहुल बैंक में मैनेजर है, लिहाजा उसे कम से कम बड़ी कार देनी चाहिए थी। मांग पूरी नहीं कराने पर विवाहिता के साथ मारपीट की जाती थी। तीन...