बदायूं, अक्टूबर 15 -- बदायूं, संवाददाता। दहेज उत्पीड़न के मामले में सदर कोतवाली पुलिस ने काजी टोला मोहल्ला की रहने वाली नेहा गुप्ता की तहरीर के आधार पर उसके पति, सास, मौसी, ननद और नंदोई समेत कुल पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। पीड़िता ने दहेज की मांग और मारपीट का लंबा सिलसिला बताया। सदर कोतवाली के काजी टोला मोहल्ला की रहने वाली नेहा गुप्ता ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसका विवाह हिन्दू रीति-रिवाज के अनुसार मुरादाबाद के लक्ष्मी नारायण विला पूनम विहार, निकट मोरबी टाइल्स, खुशहालपुर मझोला के रहने वाले आयुष बंसल के साथ दिनांक एक जनवरी 2024 को संपन्न हुआ था। विवाह के समय उसके माता-पिता ने अपनी क्षमता से अधिक खर्च कर दहेज में सोने-चांदी के जेवर, घरेलू सामान, फर्नीचर और नकदी सहित करीब 12 लाख रुपये खर्च किए थे। इसके ब...