वाराणसी, अप्रैल 24 -- पिंडरा। दहेज उत्पीड़न में फूलपुर पुलिस ने पति समेत 13 पर केस दर्ज किया है। मलहथ गांव निवासी सूरज बेनवंशी की बेटी संगीता की शादी गाजीपुर के खानपुर के अहमेता निवासी शमशेर के बेटे मनीष से 2015 में हुई थी। सूरज ने बताया कि शादी के बाद संगीता जब ससुराल गई तो दहेज में पांच लाख रुपये और कार के लिए उसे प्रताड़ित किया जाने लगा। आये दिन प्रताड़ना से तंग आकर संगीता मायके चली आई। उसकी तहरीर पर फूलपुर पुलिस ने पति मनीष, ससुर शमशेर, सास आशा देवी, जेठ बालमुकन्द, जेठानी कोमल देवी, देवर निलेश, ननद अंजू, अन्नू, पूनम, सोनू, शशि, मनीष के मामा चन्द्रशेखर, मामी रेखा देवी पर मुकदमा दर्ज किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...