मुरादाबाद, जुलाई 23 -- जोया। कांठ थाना क्षेत्र के गांव सलेमपुर गढ़ी निवासी फरजाना ने डिडौली कोतवाली क्षेत्र के कस्बा जोया के मोहल्ला जामा मस्जिद निवासी पति शराफत समेत पांच आरोपियों के खिलाफ दहेज प्रताड़ना के मामले में मुकदमा दर्ज कराया है। उसका कहना है कि पांच बेटियां होने पर पीड़िता पर जुल्म किया जा रहा था। आरोपी मायके से एक लाख रुपये व कार दिलवाने का दबाव बना रहे थे। कार्रवाई के बाद पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...