पीलीभीत, दिसम्बर 7 -- पीलीभीत। थाना गजरौला क्षेत्र के ग्राम इटौरिया निवासी गनपत राम ने गजरौला पुलिस ने तहरीर दी। जिसमें कहा गया कि 23 फरवरी 2023 को उसने अपनी पुत्री का विवाह दियोरिया कोतवाली क्षेत्र के ग्राम गुलहरिया निवासी प्रदीप से किया था। आरोप है कि शादी के कुछ दिन बाद से उसका पति प्रदीप, ससुर जगदीश, जेठ जसपाल, जेठानी मीरा, सास रामश्री दहेज में डेढ़ लाख रुपये की मांग करने लगे। दहेज न देने पर उसकी पुत्री के साथ मारपीट की जाती थी। शादी के दौरान उसने अपनी पुत्री को जो जेवर दिए थे उनको ससुरालियों ने बेंच दिया। तीन दिसंबर 2025 को उसकी पुत्री को मारपीट कर घर से निकाल दिया गया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...