पीलीभीत, दिसम्बर 1 -- पीलीभीत। थाना गजरौला क्षेत्र के ग्राम पिपरिया भजा निवासी वंदना पुत्री रूप लाल ने थाना गजरौला पुलिस को तहरीर दी। जिसमे कहा गया कि उसकी शादी अनिल कुमार निवासी ग्राम टेढ़ा श्रीराम थाना बिलसंडा से 30 जून 2023 को हुई थी। आरोपी है कि शादी के बाद से उसके पति अनिल कुमार, ससुर रूपलाल, देवर संतोष, शिवम, सास मूर्ति देवी ने दहेज में बाइक और एक लाख रुपए की मांग करना शुरू कर दी। दहेज न देने पर उसके साथ मारपीट की जाती थी। चार माह पूर्व ससुराल पक्ष के लोगों ने दहेज न देने पर उसकी मारपीट कर घर से निकाल दिया। तब से वह अपने मायके में रह रही है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...