अमरोहा, जुलाई 24 -- दहेज प्रताड़ना के मामले में विवाहिता ने पति समेत पांच आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पांच बेटियां होने पर पीड़िता पर जुल्म किया जा रहा था। आरोपी मायके से एक लाख रुपये व कार दिलवाने का दबाव बना रहे थे। कार्रवाई के बाद पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है। मुरादाबाद जिले के कांठ थाना क्षेत्र के गांव सलेमपुर गढ़ी निवासी फरजाना की शादी करीब 15 साल पहले डिडौली कोतवाली क्षेत्र के कस्बा जोया के मोहल्ला जामा मस्जिद निवासी शराफत के साथ हुई थी। आरोप है कि शादी के बाद से ही ससुराल पक्ष के लोग कम दहेज लाने के ताने देकर परेशान करने लगे। मायके से एक लाख रुपये व कार दिलाने का दबाव बनाते थे। घर बचाने के लिए फरजाना जुल्म सहती रही, इस दरमियान उसने पांच बेटियों को भी जन्म दिया। इसके बाद ससुराल वालों का व्यवहार और ज्यादा बुरा हो...