पीलीभीत, सितम्बर 9 -- अमरिया। थाना अमरिया क्षेत्र के ग्राम सरेनी तिरकुनिया निवासी नरगिस पुत्री इरशाद ने थाना अमरिया पुलिस को तहरीर दी। जिसमे कहा गया कि उसकी शादी 2 वर्ष पूर्व सरेनी तिरकुनिया निवासी आमिर खां पुत्र मुन्ने खां से हुई थी। आरोप है कि शादी के बाद से ससुराल पक्ष के लोगों ने चार पहिया गाड़ी की मांग करना शुरू कर दी। 8 सितंबर को उसके पति आमिर के अलावा फुरकान, युसूफ, इमरान, मुन्ने खां, सलमान, फैजान, नसरीन, नाजिश ने उसके साथ मारपीट करते हुए घर से निकाल दिया। किसी तरह वह अपने मायके पहुंची और परिजनों को घटनाक्रम की जानकारी दी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...