पीलीभीत, नवम्बर 18 -- पीलीभीत। थाना सुनगढ़ी क्षेत्र के ग्राम भिखारीपुर निवासी मुस्कान ने थाना सुनगढ़ी में रिपोर्ट दर्ज कराई। जिसमे कहा गया कि उसका निकाह पांच माह पूर्व न्यूरिया कस्बा निवासी असलम से हुआ था। उसका पति पहले से ही शादीशुदा है। आरोप है कि शादी के बाद उसका पति दहेज में बाइक और सोने की चेन मांगने लगा। मना करने पर उसके साथ मारपीट की गई। उसको ससुराल से निकाल दिया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर पति के अलावा परवीन नाम की महिला के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...