पीलीभीत, अप्रैल 12 -- पीलीभीत,संवाददाता। थाना सुनगढ़ी क्षेत्र के ग्राम भिलईया खेड़ा निवासी ममता गंगवार पुत्री प्यारेलाल ने एसपी के आदेश पर थाना सुनगढ़ी में रिपोर्ट दर्ज कराई। जिसमे कहा गया कि उसका विवाह सुमित पुत्र नन्हें लाल निवासी ग्राम गौनेरी बदी थाना जहानाबाद के साथ दो मार्च 2019 को हुआ था। दहेज की वजह से पति व ससुराल वालों ने उसे और उसके चार वर्षीय पुत्र को मारपीट कर निकाल दिया। उसने परिवार न्यायालय में भरण पोषण का दावा किया था। जिसमें ससुराल पक्ष के लोगों ने कार्रवाई से बचने के लिए दिसंबर 2022 में साथ रखने की बात कहते हुए समझौता कर लिया। छह माह बाद उसको दोबारा मारपीट कर निकाल दिया। उसके पति ने एक अन्य युवती को अपने घर में रख लिया। जिसका मुकदमा भी युवती के पिता ने दर्ज कराया था लेकिन युवती ने कोर्ट में दिए गए बयान में उसके पति सुमित ...