बेगुसराय, जनवरी 29 -- बछवाड़ा, निज संवाददाता। चिरंजीवीपुर पंचायत के वार्ड संख्या-सात निवासी प्रिया पासवान ने बछवाड़ा थाने में अपने पति अजीत कुमार पासवान, सास आशा देवी व ननद रेखा देवी के विरुद्ध दहेज प्रताड़ना मामले की प्राथमिकी दर्ज कराई है। दर्ज प्राथमिकी में उसने ससुराल पक्ष के आरोपितों के विरुद्ध दहेज में पांच लाख रुपए, दो भरी सोना व एक अपाचे बाइक नहीं देने पर मारपीट करने तथा घर में नहीं रहने देने की शिकायत की है। आवेदिका ने कहा है कि वर्ष 2020 में उसने पश्चिम बंगाल के कोलकाता काली मंदिर में दोनों अपनी मर्जी से विवाह किया था। विवाह के बाद पति अजीत कुमार पासवान उसे ससुराल ले जाने में टालमटोल करते थे। इस बात को समझकर जब अपनी मायके के अन्य लोगों के साथ ससुराल में रहने आई तो उपरोक्त आरोपितों ने उनके एवं साथ आए अन्य लोगों के साथ मारपीट कर घर...