बदायूं, अक्टूबर 4 -- बदायूं। दहेज की मांग और मारपीट का के मामले में महिला थाना पुलिस ने चार ससुरालियों पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सदर कोतवाली के मोहल्ला पनवाड़ी खाकरोवान की रहने वाली नेहा मैसी ने पति और ससुराल पर लगातार दहेज की मांग और मारपीट की शिकायत दर्ज कराई। बताया कि उनकी शादी 15 नवंबर 2023 को एमरी मैथोडिस्ट चर्च में हुई थी। पति गुरविन्दर सिंह, सास बलविन्दर सिंह, ससुर जगीर सिंह और ननद सुप्रीत कौर अतिरिक्त दहेज की मांग करने लगे। दहेज में स्कॉर्पियो कार की मांग पूरी न होने पर भुगतने की धमकी दी। 14 सितंबर को पीटा गया और घर से बाहर निकालकर जान से मारने की धमकी दी गई। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...