बदायूं, अक्टूबर 8 -- कोतवाली के क्षेत्र अलग अलग गांव की दो महिलाओं ने थाने में तहरीर देकर अपने पति और ससुराल के अन्य सदस्यों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है। पहली घटना में महिला ने आरोप लगाया कि उनके पति शब्बन अली, सास मुन्नी पत्नी इशरत, ससुर इशरत, जेठ नसरत, सालिम, खुशी, ननद सुबाहान और कौसर समेत अन्य परिवारजन लगातार दहेज को लेकर मानसिक और शारीरिक प्रताड़ना कर रहे हैं। दूसरी घटना में महिला ने बताया कि उनके पति अफाक, सास नत्रो, जेठ कादिर, जिठानी मनका और हमा पत्नी खालिद ने दहेज में मोटर बाइक और पैसे की मांग की। आरोपियों ने उन्हें ससुराल में रहने नहीं दिया और लगातार प्रताड़ना की। दोनों महिलाओं की शिकायत के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...