मुरादाबाद, जून 26 -- दहेज की मांग पूरी न होने पर ससुरालियों ने विवाहिता को प्रताड़ित करना शुरू कर दिया। उसे मारपीट कर घर से निकाल दिया। पीड़िता की तहरीर पर मूंढापांडे थाना पुलिस ने पति समेत आठ ससुरालियों पर केस दर्ज किया है। मूंढापांडे थाना क्षेत्र के गांव दलतपुर निवासी सरमीम पुत्री शमीम का निकाह 2019 में गांव चमरौआ निवासी शाजिद के साथ हुआ था। सरमीम ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि निकाह के कुछ दिन बाद से ही ससुरालियों ने अतिरिक्त दहेज की मांग शुरू कर दी। मांग पूरी न होने पर मारपीट करने लगे। पति तीन तलाक की धमकी देकर प्रताड़ित करने लगा। मारपीट कर घर से भी निकाल दिया। इस संबंध में एसएचओ मूंढापांडे राजीव कुमार शर्मा ने बताया कि मामले में पीड़िता की तहरीर के आधार पर आरोपी पति शाजिद, ससुर अजहररुद्दीन, सास नसरीन, नाजिर, आशिफ, नाजिया, राशिद समेत...