बस्ती, मई 2 -- सल्टौआ। सोनहा पुलिस ने विवाहिता को दहेज के लिए प्रताड़ित करने व मारपीट के मामले में नौ ससुराल वालों के खिलाफ सुंसगत धाराओं में केस दर्ज किया है। सोनहा थानाक्षेत्र के तकिया चक गांव निवासिनी नासरीन सिद्दीकी पुत्री मो. सलीम ने सोनहा पुलिस को शिकायती पत्र देकर आरोप लगाया है कि मेरा निकाह बीते 23 नवंबर 2024 को मझौआ रामप्रसाद गांव निवासी नफीस संग हुआ था। इसके बाद ससुराल में रहने लगी। ससुराल के लोगों ने दहेज के लिए शारीरिक व मानसिक रुप से प्रताड़ित करने के साथ मारने-पीटने लगे। इसी बीच मेरा शौहर मुझे मुंबई ले गया। मुंबई में भी वह मुझे मारने-पीटने लगा, मारपीट घर से भगा दिया। इस मामले में प्रभारी निरीक्षक मोतीचंद राजभर ने बताया कि पीड़िता के तहरीर सास जहीदुन्निशा, ननद खालिदा, राशिदा, शायमा, शबनम, देवर समीर, ससुर हारून, पति नफीस व नंदोई ...