अमरोहा, अगस्त 29 -- जोया। दहेज की खातिर विवाहिता को तेजाब पिलाने के मामले में आरोपी पति को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। घटना के 17 दिन बाद बुधवार को विवाहिता की मौत हो गई थी। इससे पूर्व मृतका के पिता ने मामले में सात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था। पुलिस फरार अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी का प्रयास कर रही है। मुरादाबाद जिले के पाकबड़ा थाना क्षेत्र के गांव नगला मनवीर निवासी फुरकान ने अपनी बेटी गुलफिजा की शादी 20 मार्च 2025 को डिडौली कोतवाली क्षेत्र के गांव कालाखेड़ा निवासी परवेज के साथ की थी। आरोप है कि शादी के बाद से ही ससुराल पक्ष के लोग कम दहेज लाने का ताना देकर गुलफिजा को प्रताड़ित कर रहे थे। उस पर मायके से दस लाख रुपये व क्रेटा कार दिलाने का दबाव बनाते थे। विवाद बढ़ने पर दोनों पक्षों में कई बार पंचायत भी हुई लेकिन ससुराल वालों...