पलामू, दिसम्बर 8 -- मेदिनीनगर। दहेज प्रताड़ना के आरोप में रामगढ़ थाना क्षेत्र के बेड़मा गांव निवासी स्वर्गीय अजीम मियां की पत्नी सह असमीना खातून की सास कायदा बीवी को गिरफ्तार का सोमवार को जेल भेज दिया गया है। रामगढ़ के थाना प्रभारी ओम प्रकाश शाह ने बताया कि 12 सितंबर 2025 को कायदा बीवी की बहु असमीना खातून ने पति सहित चार लोगों के विरुद्ध दहेज प्रताड़ना अधिनियम के तहत मामला दर्ज कराई थी। तब से कायदा बीबी फरार चल रही थी। सोमवार की सुबह में गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि असमीना की सास कायदा बीवी, बेड़मा गांव में छिपी हुई है। इस आलोक में त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने उसे गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। इस मामले में अभी भी तीन आरोपी फरार चल रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ ...